अवैध शराब व 2 स्कूटी सहित आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 06:24 PM (IST)
पठानकोट (आदित्य): अवैध शराब माफिया के खिलाफ अथक अभियान के तहत पठानकोट पुलिस ने जिले में सक्रिय अवैध शराब माफिया के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है, जिससे एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह हालिया सफलता एक सप्ताह के भीतर तीसरी बड़ी रिकवरी है, जो इस खतरे को रोकने के लिए पुलिस बल की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस ऑपरेशन में पठानकोट पुलिस ने सर्बजीत चंद निवासी गांव छोरा खुर्द थाना कलानौर जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कंदरोड़ी नाका मोड़ थाना नंगलभूर में की गई है।
डी.एस.पी. सिटी लखविन्द्र सिंह रंधावा की देखरेख में एस.एच.ओ शोहरत मान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने स्कूटी केबिन के अंदर से कुल 136 बोतल अवैध शराब बरामद की, जिसे सावधानी से दो प्लास्टिक की थैलियों में 60-60 बोतलें और अतिरिक्त 16 बोतलों को छुपा कर रखा गया था। जब्त की गई अवैध शराब की कुल मात्रा 102,000 मिलीलीटर है। शराब के साथ पुलिस ने एक सुजुकी एक्सेस स्कूटी नंबर पी.बी 06 बी.ए 2381 भी जब्त की है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सर्बजीत चंद गांव छन्नी से अवैध शराब खरीदता था और घरोटा के रास्ते गुरदासपुर जा रहा था। जिसके खिलाफ नंगलभूर पुलिस ने प्राथमिकी नं:18 दिनांक भं.दं.स की धारा 61-1-14 के तहत मामला दर्ज किया। इसके अलावा एक अलग घटना में पठानकोट पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 61-1-14, पी.एस डिवीजन नंबर-2 पठानकोट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र सुखदेव राज और सलवंत उर्फ गुड्डी पुत्र मंगा निवासी गहलरी थाना दोरांगला के रूप में हुई है, जिन्हें बिना लाइसेंस व प्लेट के एक्टिवा 6-जी पर सवार हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 93,750 मिलीलीटर अवैध शराब की 125 बोतलें बरामद कीं हैं। आरोपी हिमाचल प्रदेश के छन्नी बेली से आ रहे थे।
जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि जिले से अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस बल अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। उन्होंने पठानकोट पुलिस टीमों के समर्पित प्रयासों की सराहना की और पठानकोट के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए निरंतर सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और अवैध शराब आपूर्ति नेटवर्क की पहचान करने और उसे खत्म करने के लिए आगे की जांच की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here