Pathankot : 6 स्कूली वाहनों की औचक चैकिंग, मौके पर ही काटे चालान

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 11:59 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): जिला बाल सुरक्षा ऑफिसर पठानकोट मैडम ऊषा के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला बाल सुरक्षा यूनिट पठानकोट की टीम की ओर से पठानकोट के अलग-अलग क्षेत्रों में सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कुल 6 वाहनों के चालान काटे गए। इनमें बिना यैलो क्लर, दो बिना पॉल्यूशन व यूनिफार्म, एक बिना लाइसैंस, एक बिना लेडी अटैंडेट तथा अवोरलेड के चलते उनके चालान काटे। इस चैकिंग दौरान विभाग के लीगल ऑफिर गौरव शर्मा तथा ट्रैफिक एजुकेशन के ए.एस.आई. प्रदीप कुमार व जोन ए.एस.आई. भी उपस्थित थे।

वहीं लीगल ऑफिसर गौरव शर्मा ने बताया कि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए जिला पठानकोट में अलग-अलग संबंधित विभागों के अधिकारियों की टीमें बनाकर समूह स्कूलों के स्कूली वाहनों की चैकिंग की गई व हिदायत की गई है कि सेफ स्कूल वाहन स्कूल के तहत जांच करवानी यकीनी बनाई जाए, जो वाहन सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की शर्तें पुरी नहीं करते उनको वाहनों को जब्त किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News