यूनिवर्सिटी के डेलीवेज कर्मचारियों ने घेरा वाइस चांसलर दफ्तर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 11:06 AM (IST)

पटियाला(जोसन): पंजाबी यूनिवर्सिटी के डेलीवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर वाइस चांसलर दफ्तर का घेराव करके प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कर्मचारियों ने 3 अप्रैल को रजिस्ट्रार के दफ्तर आगे धरना दिया था।

 

उस समय इनसे 13 अप्रैल तक का समय मांगा था, परन्तु अब तक कोई भी जवाब न मिलने पर वी.सी. दफ्तर के आगे धरना देकर अथॉरिटी के खिलाफ नारेबाजी की गई।  इस दौरान कर्मचारी नेता गुरिन्दरपाल सिंह बब्बी ने कहा कि पी.यू. के इलैक्ट्रिकल विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों को यूनिवर्सिटी में दूसरे कर्मचारियों की तरफ से टैक्निकल ग्रेड दिया जा रहा है जिस कारण मुलाजिमों में रोष है, जबकि इन कर्मचारियों को यूनिवॢसटी में करीब 20 साल से भी ज्यादा समय हो गया है।

 

उन्होंने कहा कि यूनिवॢसटी में कर्मचारियों के हित में जो कमेटी बनाई गई है, इसमें नॉन टीचिंग का एक भी नुमाइंदा नहीं लिया गया। इसके अलावा कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो लंबे समय से एक ही सीट पर काम करके 40 साल बाद रिटायर्ड हो चुके हैं। बब्बी ने कहा कि कर्मचारियों को वेतन समय पर न मिलने कारण परेशानी हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News