मामला चॉकलेट खाने से बच्ची की तबीयत खराब होने का, लोगों ने घेरा डिपार्टमैंटल स्टोर

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 11:52 AM (IST)

पटियाला : चॉकलेट खाने से बच्ची की खराब हुई तबीयत के मामले में  जी नगर समाज की तरफ से नारायण डिपार्टमैंटल स्टोर का घेराव किया और नारेबाजी की। जी समाज की तरफ से काफी देर तक धरना लगा कर रखा और धरने की सूचना के बाद पुलिस पार्टी भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस डिपार्टमैंटल स्टोर के सामने खड़ी हो गई और लोगों को आगे नहीं जाने दिया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने स्टोर के बाहर बैठ कर नारेबाजी शुरू कर दी।

वह दुकान बंद करने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग रहे थे। धरने में विशेष तौर पर समाज सेवक प्रो. सुमेर सिंह भी पहुंचे जबकि बड़ी संख्या शामिल नेताओं में जी नगर समाज के प्रधान राकेश जोया, जनरल सचिव राधे कृष्ण जोया, हरी राम गहलोत उप प्रधान, राज कुमार सिसोदिया, सुरेश कुमार गहलोत, सचिन, शाम लाल खत्री, बनवारी डाबी, चिरंजी लाल, दिनेश डाबी, लेख राज, शंभू लाल डाबी, दुली चंद गहलोत और समूंह समाज के नेता पहुंचे हुए थे।

धरने को संबोधित करते प्रो. सुमेर सिंह सीड़ा ने कहा कि वह इस मामले में कल एस. एस. पी. वरुण शर्मा को भी मिलेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। दोबारा फिर से बच्ची तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्टोर के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

जिक्रयोग है कि शनिवार को इस स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी करके जिला सेहत अधिकारी डाक्टर विजय कुमार जिंदल और फूड सेफ्टी अफसर जसविन्द्र सिंह की टीम के नेतृत्व में दुकान की बारीकी के साथ जांच की गई और खाने वाली वस्तुओं के 7 सैंपल लिए गए, जिनमें डेयरी मिल्क चाकलेट, 2 बेल पूरी मिश्रण, मारबल केक, चाकलेट का स्वाद, गुलाब जामुन, डेयरी मिल्क चाकलेट फ्रूट एंड न्ट्स, माफीन चाकलेट शामिल हैं और बाकी रहती 27 खाने पीने वाली वस्तुओं को जब्त कर लिया जो कि मियाद पूरी कर चुका है। इसके लिए गए सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं। 

यहां यह जिक्रयोग है कि सेहत विभाग को शिकायत मिली थी कि 14 अप्रैल को नारायण जरनल स्टोर से चाकलेट, जूस और स्नैक्स वाला गिफ्ट पैक खरीदा था। गिफ्ट पैक की वस्तुओं की मियाद पूरी हो चुकी होने के कारण परिवार के बच्चों को सेहत संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा और डी.एम.सी. लुधियाना में दाखिल करवाया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News