पंजाब में केक के बाद अब चॉकलेट खाने से बच्ची की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 12:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  पंजाब में अभी केक खाने से बच्ची की मौत का मामला ठंडा नहीं हुआ कि एक और मामला सामने आया है। जहां  पंजाब के जिला पटियाला में फिर डेढ़ वर्षीय बच्ची की चॉकलेट खाने से तबीयत बिगड़ गई है। हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे खून की उल्टियां आनी शुरू हो गईं। बच्ची की हालत देखते हुए उसे तुरंत लुधियाना के सी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

PunjabKesari

पारिवारिक सदस्य विक्की ने बताया कि बच्ची पटियाला से उनके घर आई थी जिसके चलते उन्होंने बच्ची को गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट, कुरकुरे, जूस वगैरह का एक बकेट बनाकर दिया था। लुधियाना वापस घर पहुंचने पर बच्ची को बकेट खोल कर चॉकलेट खाने को दी तो अचानक से उसकी सेहत खराब हो गई। वहीं उसी बकेट में से एक 22 वर्षीय लड़की ने भी चॉकलेट खाई लेकिन उसकी तबीयत खराब होने के बाद ठीक हो गई। डेढ़ वर्षीय बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। 

जब बकेट चेक किया गया तो उसमें एक्सपायरी सामान पैक किया हुआ था। पारिवारिक सदस्य विक्की ने कहा कि वह सेहत विभाग की टीम के साथ कंफेक्शनरी की दुकान पर पहुंचे और वहां रेड की तो दुकान पर और भी एक्सपायरी सामान पाया गया जिसे टीम ने जब्त कर लिया है। दुकान में रेड के समय स्वास्थ्य टीम के साथ पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने संबंधित परिवार का बयान दर्ज कर लिया है। वहीं सेहत विभाग भी  आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News