Punjab : इस पार्क में मचा हड़कंप ! मौके की तस्वीर देख सहमे लोग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 05:16 PM (IST)
पटियाला (बलजिन्द्र) : शहर के एनवायरमेंट पार्क में गांव राजपुरा, तहसील भवानीगढ़, जिला संगरूर निवासी करनवीर सिंह नामक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में करनवीर सिंह की मां गुरजीत कौर पत्नी बंटू की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पटियाला की पुलिस ने एक लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
करनवीर सिंह की मां ने शिकायत में बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा करनवीर सिंह एक लड़की से बातचीत करता था, जो उसे शादी का झांसा देती रहती थी। 22 दिसंबर को करनवीर सिंह यह कहकर घर से निकला कि वह पटियाला जा रहा है। आरोप है कि लड़की से परेशान होकर करनवीर सिंह ने एनवायरमेंट पार्क में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में सिमरन कौर नामक लड़की के खिलाफ धारा 108 बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

