पंजाब में 26 तारीख तक मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी! इन जिलों के लिए Alert जारी
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 06:23 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में भी शीतलहर का असर लगातार बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में और घना कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने आज से 26 तारीख तक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में पंजाब में बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा, जिसके चलते पूरे राज्य में शीतलहर और घने कोहरे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया हैं। वहीं, आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना है।

इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 तारीख को गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, मानसा, संगरूर, बरनाला, अमृतसर मोगा, तरनतारन, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, बरनाला इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं। वहीं, 24, 25 और 26 तारीख को पूरे राज्य में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं। पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला, संगरूर, मानसा, बठिंडा, मुक्तसर साहिब, फाजिल्का में येलो कोल्ड वेव का येलो अलर्ट रहेगा, जबकि अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान पैदल चलने वालों और ड्राइवरों को सावधान किया गया है। वाहन चालकों से धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की गई है।
आपको बता दें कि, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से मैक्सिमम टेम्परेचर में 1.5 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेम्परेचर में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई, जो नॉर्मल से 4.6 डिग्री ज़्यादा है। गुरदासपुर सबसे ठंडा जिला रहा। लुधियाना में ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया, जबकि बठिंडा, अमृतसर, हलवारा और गुरदासपुर में घना कोहरा रहा। आने वाले दिनों में सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा। घने कोहरे के कारण पंजाब के जिलों में विजिबिलिटी पहले से ही कम है, जिसके कारण काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

