Cake खाने से बच्ची की मौ/त का मामला, परिवार ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 01:29 PM (IST)

पटियाला : पटियाला में जन्मदिन का केक खाने से बच्ची की हुई मौत में नया मोड़ आया है। मिली जानकारी के अनुसार केक खाने से 10 साल की मासूम मानवी की मौत हुई, अब उसके परिवार वाले खुद इसकी जांच करवाने में जुट गए हैं। परिवार वाले ड्रग्स फूड एंड केमिकल टेस्टिंग लैब खरड़ में पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें : Punjab: आज देशभर में ईद की धूम, CM मान ने Tweet कर दी बधाई

इस संबंधी परिवार वालों का कहना है कि शक है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि अभी तक बेकरी मालिक गुरप्रीत सिंह की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसलिए ही परिवार वालों ने अपने स्तर पर उक्त मामले की जांच करवानी शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में मृतका मानवी के नाना का कहना है कि वह नहीं चाहते जो उनकी बेटी के साथ हुआ वह किसी और के साथ हो। इसी के चलते गत दिन हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 

PunjabKesari

बता दें कि पटियाला में 10 साल की मानवी की जन्मदिन वाले दिन केक खाने से मौत हो गई थी। मानवी की मां काजल बताया था कि मानवी का 24 मार्च को जन्मदिन था और इस संबंधी में केक का आर्डर उक्त दुकान से किया गया और शाम को 7 बजे केक काटा गया और केक खाने के बाद सभी परिवार वालों की तबीयत खराब हो गई। वहीं मानवी को भी उल्टियां लग गई और वह रात को उल्टी करके सो गई। सुबह 4 बजे उसकी बेटी का शरीर ठंडा पड़ चुका था और उसे अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। इसके बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News