पंजाब के युवक की विदेश  में मौ/त, परिवार में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 01:52 PM (IST)

गढ़शंकर (संजीव कुमार): विदेशी धरती पर बेहतर भविष्य की तलाश में पंजाब के अधिकतर युवा जा रहे हैं, वहीं कुछ युवा हादसों का शिकार होकर मौत के मुंह में समा जाते हैं। ऐसी ही एक और दुखद घटना सामने आई है, गढ़शंकर के गांव रामपुर बिलड़ो निवासी और वर्तमान में न्यूजीलैंड में छात्र वीजे के तौर रह रहे एक युवक की संक्षिप्त बीमारी के बाद मौत हो गई, जिससे गांव में मातम छा गया।
PunjabKesari

इस संबंध में मृतक मनदीप सिंह के पिता राजिंदर सिंह ने भरे मन से गांववासियों को बताया कि उनका बेटा 2013 में छात्र वीजे पर  न्यूजीलैंड गया था, जहां उसने पढ़ाई की और कड़ी मेहनत की और दस साल बाद वह  न्यूज़ीलैंड का स्थायी निवासी होने के नागरिकता दस्तावेज प्राप्त कर लिए। उन्होंने कहा कि मनदीप सिंह को हाल ही में न्यूजीलैंड में अपने घर पर फिसलने के कारण सिर में चोट लग गई और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड के वेलिंगटन के रिजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

परिजनों के मुताबिक, वहां डॉक्टरों ने बताया कि चोट लगने के कारण मनदीप सिंह के सिर में खून का थक्का बन गया था और इसी बीमारी का इलाज चल रहा था, लेकिन 4 अप्रैल को मनदीप सिंह की मौत हो गई। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि इलाज के दौरान मनदीप सिंह की अचानक मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है और उन्होंने प्रशासन से मनदीप सिंह के शव को गांव लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News