देर रात मच गई चीख-पुकार, एक महिला की दर्दनाक मौ+त, मंजर देख दहले लोग

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 10:54 AM (IST)

भवानीगढ़: गांव घराचों में देर रात एक मकान की छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा-बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मकान पुराना होने के कारण छत गिर गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार देर रात करीब 8 बजे की है।

गांव की चांद पत्ती में रहने वाला अमरीक घुम्मन पुत्र अमर सिंह अपनी पत्नी हरजिंदर कौर और मां जसमेल कौर (82) के साथ अपने घर में मौजूद था, तभी अचानक घर की छत उनके ऊपर गिर गई। मलबे में दबे लोगों को बचाने के बीच चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने मलबे में दबे परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए संगरूर अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के ब्लॉक नेता हरजिंदर सिंह घराचों ने कहा कि अमरीक घुम्मन की मां जसमेल कौर की संगरूर पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि अमरीक और उनकी पत्नी हरजिंदर कौर को संगरूर से डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

दूसरी ओर पी. जी.आई. में उपचाराधीन अमरीक के साथ रहे उनके दोस्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अमरीक और उनकी पत्नी दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक अमरीक की पीठ पर गंभीर चोट लगने के कारण उनका ऑपरेशन करना पड़ेगा. प्रदीप ने बताया कि हादसा पुरानी छत के कारण हुआ, घर में खड़ी नई कार और मोटरसाइकिल भी मलबे में दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बुजुर्ग जसमेल कौर की दर्दनाक मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News