Army जवान की गाड़ी से दर्दनाक हादसा, मंजर देख दहले लोग

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 03:08 PM (IST)

चंडीगढ़ः सुखना लेक से गवर्नर हाऊस की तरफ जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक आर्मी जवान ने नयागांव से ऑटो में खालसा कालेज फाइनल पेपर देने जा रही 5 छात्राओं को टक्कर मार दी। आमने-सामने टक्कर होने से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में 5 छात्राएं और आटो चालक लहूलुहान हो गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पी.सी.आर. ने ऑटो के अंदर से बड़ी मुश्किल से घायल छात्राओं और चालक को निकालकर सैक्टर-16 जनरल अस्पताल और पी.जी.आई. पहुंचाया।

PunjabKesari

पी.जी.आई. में डॉक्टरों ने हिमाचल के चंबा जिला के भरमौर निवासी अंजलि चौहान और ऑटो चालक नयागांव निवासी राजीव को मृत घोषित कर दिया। घायल छात्राओं की पहचान बी.ए. फाइनल ईयर की लद्दाख निवासी छात्रा तसिरिंग डिसकिट, बी.एम.सी. थर्ड ईयर की छात्रा  जम्मू निवासी अंकिता जसरोटिया, बी.एस.सी. थर्ड ईयर की छात्रा लद्दाख निवासी सकरमा चौसनिट और बी.ए. फाइनल ईयर की छात्रा लद्दाख निवासी स्टेजिन नोरयांग एंगमो के रूप में हुई है। गंभीर हालत को देखते हुए अंकिता और तसिरिंग को पी.जी.आई. रैफर किया गया, जबकि दोपहर को स्टेंजिन को भी पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया।

सड़क हादसे में घायल छात्राएं नयागांव में पी.जी.आई. में रहती है। सैक्टर-3 थाना पुलिस ने घायल छात्रा सकरमा चौसनिट की शिकायत पर स्कोर्पियों चालक आर्मी जवान लेह के गांव सस्पोचर निवासी उरग्यान त्सेवांग के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादत्तन हत्या का मामला  दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पोस्टिंग बतौर राइफलमैन चंडीमंदिर कैंट में है। बाद में उसे जमनात पर छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News