मामला केक खाने से हुई बच्ची की मौ''त का, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 12:05 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के पटियाला में केक खाने से 10 वर्षीय मासूम की मौत के मामले में आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने परिवार से मुलाकात की और सेहत विभाग से उक्त मामले में जवाब तलब करने को कहा गया है। इस मामले में पंजाब सरकार से लेकर सेहत विभाग सहित कई लोगों को पार्टी बनाया गया है। इस संबंध में मोहाली के एडवोकेट कुंवर पाहुल सिंह की तरफ से पटीशन दायर की है। पटीशनकर्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी एक अन्य मामले में राज्यों को आदेश दिए थे कि फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड एक्ट का पालन को यकीनी बनाया जाए। ये भी आदेश जारी किए थे। खाने-पीने मामले में यहां भी कोई खामियां नजर आईं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इन आदेशों को बावजूद खाने-पीने की वस्तुएं में मिलावट शिखर पर है।
जिक्रयोग्य है कि 24 मार्च को पटियाला के अमन नगर से एक केक खाने से 10 वर्षीय मासूम की मौत की खबर सामने आई थी। जहां एक काजल निवासी अमन नगर ने ऑनलाइन केक आर्डर किया था। जोमेटो कंपनी ने केक घर पर पहुंचाया उसके बाद जब केक काटने के बाद मानवी सहित परिवारिक मैंबरों ने केक खाया जिसके बाद उन सबकी तबीयत खराब हो गई थी। सभी को उल्टियां आने लगी थी। छोटी बहन मानवी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया जहां अस्पताल में उपचाराधीन उसकी मौत हो गई। बाकी पारिवारिक सदस्यों को उल्टियां आने से उनका बचाव हो गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here