पंजाब में प्लेन क्रैश, 2 की मौ+त, जांच में जुटी एजैंसियां
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 09:01 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के बठिंडा जिले के गोनियाना मंडी के नजदीकी गांव अकलियां कलां में मंगलवार देर रात 1.30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक प्लेन गेहूं के खेत में गिरकर जल गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत जबकि 10 के करीब लोग घायल हुए।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। प्लेन क्रैश होने को लेकर केंद्र की एजैंसियां जांच में जुट गई है। चश्मदीदों के मुताबिक प्लेन जैसे ही खेत में गिरा, उसमें जोरदार ब्लास्ट हुआ और वह आग की लपटों में घर गया। इस दौरान खेतों में काम कर रहे मजदूर और लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन ब्लास्ट की चपेट में आकर कई लोग झुलस गए। घायल लोगों को गोनियाना मंडी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर धीरा गुप्ता की निगरानी में इलाज शुरू हुआ।