Chocolate खाने से बच्ची की तबीयत बिगड़ने के मामले में आया नया मोड़

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 11:42 AM (IST)

पटियाला: पिछले दिनों पटियाला में एक मामला काफी गर्माता हुआ नजर आया था, जिसमें परिवार द्वारा आरोप लगाए जा रहे था कि डेढ़ साल की बच्ची राबीया की तबीयत चॉकलेट खाने से खराब हुई है। उसे तुरंत डी. एम.सी. अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अब दुकानदार भी कैमरे के सामने आया है।

जिस दुकान को लेकर ये सारा विवाद हुआ था, उस दुकानदार ने कैमरे के सामने आकर यही बात बताई है। उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है, उन्होंने हमसे कोई गिफ्ट रैपर नहीं खरीदा और न ही यहां से कोई चॉकलेट ली है। उनके पास जो चॉकलेट थी, जिससे उनकी बच्ची की तबीयत बिगड़ी, वह हमारी दुकान में नहीं बिकती।

दुकानदार ने कहा है कि हमसे लगातार पैसों की मांग की जा रही है और धमकी दी जा रही है कि हम तुम्हारी दुकान नहीं खुलने देंगे। उन्होंने कहा कि जब हम दुकान खोलते हैं तो वह धरना  लगा देते हैं, हमारे अंदर बहुत डर है, हमारा कारोबार ठप्प हो रहा है। वहीं उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News