नगर निगम ने हटाए बाजारों में से कब्जे

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 09:29 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): नगर निगम पटियाला की लैंड ब्रांच द्वारा इंस्पैक्टर रविंदर टैणी की अगुवाई में बाजारों में से नाजायज कब्जे हटाए गए। निगम द्वारा शिवरात्रि के त्यौहार और हैरीटेज मेले को लेकर आज फिर से यह मुहिम शुरू की गई है। 

नगर निगम की टीम ने राघोमाजरा में हनुमान चौक से मुहिम की शुरूआत की। इसके बाद टीम द्वारा दाल दलिया बाजार, गुड़ मंडी, किला चौक, सरहंदी बाजार सफावादी गेट समेत कई बाजारों में से नाजायज कब्जे हटाए गए। इन बाजारों में दुकानदारों और वाहन पार्क करने वालों द्वारा बड़े स्तर पर अवैध कब्जे किए गए हैं, जिसके कारण बाजारों में से निकलना अक्सर मुश्किल हो जाता है।  नगर निगम की टीम को दुकानदारों ने भी सहयोग दिया। इंस्पैक्टर रविंदर सिंह टैणी ने कहा कि दुकानदारों के सहयोग से यह काम और भी आसान हो गया। यहां वर्णनयोग्य है कि गत दिवस ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी बाजारों में से नाजायज कब्जे हटाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News