दिन दहाड़े भतीजे ने चाचा का किया Murder, जलती चिता पर पानी डाल पुलिस ने निकाला शव

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 03:12 PM (IST)

समराला(गर्ग): गांव मानूपुर में कलयुगी भतीजे ने अपने चाचा की ट्रैक्टर के नीचे कुचल कर दिन-दिहाड़े हत्या कर दी। फिर परिवारवालों के साथ मिलकर मामले को दबाने के लिए मृतक का आनन-फानन में संस्कार भी कर दिया। लेकिन जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की हाजिरी में पुलिस ने श्मशानघाट पहुंचकर जलती चिता को पानी डालकर बुझा कर शव को निकाल लिया।

थाना समराला के एडीशनल एस.एच.ओ. अमरीक सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव मानूपुर में अवतार सिंह (65) पुत्र अजीत सिंह को भतीजे अमरीक सिंह ने खेतों में अपनी मोटर पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है। मामले में मृतक के पुत्र जसप्रीत सिंह के साथ मिल कर मामले को दबाने की नीयत के साथ अवतार सिंह का गांव के श्मशानघाट में संस्कार किया जा रहा है। पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर संस्कार को रुकवा दिया और चिता से शव निकालने के लिए पानी डालकर आग को बुझाया गया और अधजला शव निकालकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News