Punjab: ह'त्या के मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 04:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क: थाना सदर द्वारा हत्या मामले को ट्रेस करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनसे वारदात के समय इस्तेमाल किया गया पिस्टल 30 बोर मैगजीन व मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमनप्रीत सिंह उर्फ बबलू पुत्र जगीर सिंह निवासी फतेहगढ़ चूड़िया, अकाशदीप सिंह उर्फ कासी पुत्र अंगरेज सिंह निवासी अमृतसर देहाती व शेरा पुत्र जनकराज निवासी किराएदार दयानंद नगर, फतेगढ़ चूड़ियां रोड थाना सदर अमृतसर शहर के रूप में हुई है।

 बता दें कि स्माइल इंकलेव के सामने विंदावन इनकलेव में 12 अप्रैल की रात को आरनव सिंह उर्फ लवप्रीत सिंह उर्फ लव की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल को लवप्रीत और हर्षप्रीत का झगड़ा हुआ था। हर्षप्रीत ने इस झगड़े के बारे अपने चाचा बबलू को बताया। चाचा बबलू ने दोस्तों के साथ मिलकर 12 अप्रैल को पहले दिन में रेकी की और रात को गोलियां मार कर हत्या कर दी। इस उक्त मामले की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने टीमें बनाकर अलग-अलग जगहों पर भेजी जिसके चलते आखिर पुलिस के हाथ सफलता लगी और उक्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News