पटियाला की बेटी सुनंदा ने देश में पंजाब का नाम चमकाया : परनीत कौर

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 04:13 PM (IST)

पटियाला (राजेश): पूर्व विदेश राज्य मंत्री महारानी परनीत कौर ने कहा कि पटियाला की लड़कियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नाम चमकाया है। पटियाला निवासी सुनंदा शर्मा को दिल्ली में आयोजित एक प्रतियोगिता दौरान पंजाब का गौरव और श्रीमती टाइमलैस ब्यूटी 2 अवार्ड मिले। पटियाला पहुंची सुनंदा शर्मा को परनीत कौर ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। 

परनीत कौर ने खुद मुकाबले में मिला मुकुट सुनंदा शर्मा को पहनाया है। सुनंदा शर्मा पी.एस.ई.बी. के रिटायर्ड इंजीनियर-इन-चीफ जे.एम. वशिष्ठ की सुपुत्री हैं। परनीत कौर ने कहा कि उनको खुशी होती है कि जब जिला पटियाला और खास कर पटियाला शहर का कोई ब‘चा किसी क्षेत्र में प्राप्तियां करता है। उन्होंने इसके लिए सुनंदा शर्मा और समूचे पटियालवियों को बधाई दी। इस मौके सुनंदा ने कहा कि वह महारानी परनीत कौर की शख्सियत से प्रभावित हैं। बतौर विदेश रा’य मंत्री परनीत कौर ने संसार भर में पटियाला और पंजाबियों का नाम ऊंचा किया है। 

सुनंदा शर्मा ने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े वर्ग के लिए काम करना चाहती हैं। शिक्षा ही ऐसा मार्ग है, जिस के साथ समाज की बुराइयों से छुटकारा मिल सकता है और नए रास्ते बनते हैं। शिक्षा के साथ ही अच्छे और बुरे की पहचान होती है और जीवन बेहतर बनता है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म पटियाला में हुआ है और उनको पटियाला से बहुत कुछ हासिल हुआ है। यह अवार्ड वह अपने माता-पिता एवं पटियाला को समर्पित करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News