नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, हत्थे चढ़ा 4 नशा तस्कर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 05:47 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : पटियाला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंधी विस्तार के साथ जानकारी देते हुए एस.एस.पी वरुण शर्मा ने बताया कि पहले केस में भोली पत्नी सोम नाथ निवासी गांव शेरमाजरा थाना पस्याना को 30 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। जिस के खिलाफ थाना पस्याना में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ए. एस. आई प्यारा सिंह पुलिस पार्टी समेत शेरमाजरा में मौजूद थी, जहां उक्त महिला को जब शक के आधार पर रोक कर चैक किया तो उससे 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिस के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: . Sidhu Moosewala: छोटे Sidhu का परिवार ने रखा खूबसूरत नाम, बधाई देने वालों का लगा तांता

दूसरे केस में थाना बख्शीवाला की पुलिस ने राजविन्दर सिंह पुत्र बुद्धू सिंह निवासी गांव दिलावरपुर थाना पस्याना को शराब की 72 बोतलों समेत गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ए. एस. आई. हरशरनवीर सिंह पुलिस पार्टी समेत गांव रक्खड़ा में मौजूद था, जहां उक्त को मोटरसायकल पर आते को शक के आधार पर रोक कर चैक किया तो उससे शराब की 72 बोतलें बरामद हुई। जिस के खिलाफ एक्साईज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।

एस. एस. पी. ने बताया कि तीसरे केस में थाना सदर पटियाला की पुलिस ने उमेश कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी पीर कालोनी बहादुरगढ़ को शराब की 11 बोतलों समेत गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ए. एस. आई. मनदीप सिंह पुलिस पार्टी समेत महमूदपुर सूआ पुली के पास मौजूद थी, जहां उक्त व्यक्ति को जब शक के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो उससे शराब की 11 बोतलें बरामद की। जिस के खिलाफ एक्साईज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:  Loksabha Election: पंजाब के बिजली उभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर 

चौथे केस में थाना अरबन अस्टेट की पुलिस ने कुलदीप सिंह पुत्र नरैण सिंह निवासी छोटी बारांदरी पटियाला हाल किरयेदार जोड़ीयां भट्टियां पटियाला को शराब की 19 बोतलों समेत गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ए. एस. आई. विक्रमजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत एच.डी. होटल पटियाला के पास मौजूद था, जहां सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति डी. सी. डब्ल्यू पुल के नीचे शराब बेच रहा है तो पुलिस ने रेड करके शराब की 19 बोतलें बरामद की। जिस के खिलाफ एक्साईज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News