नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 01:08 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र):पटियाला पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में नशीले पदार्थों समेत 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पहले केस में थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस ने एस.एच.ओ. हरजिंद्र सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में 2 व्यक्तियों को 440 नशीली गोलियों और 20 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का नाम कुलबीर सिंह और अमनदीप सिंह निवासी हीरा बाग पटियाला है। 

पुलिस के अनुसार एस.आई. हरजिंद्र सिंह पुलिस पार्टी समेत साधु बेला रोड में मौजूद थे, जहां उक्त व्यक्तियों को शक के आधार पर रोक कर चैक करने पर कुलबीर सिंह के पास से 440 नशीली गोलियां और अमनदीप सिंह के पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरे केस में थाना सिविल लाइन की पुलिस ने 20 ग्राम नशीले पाऊडर समेत तरनप्रीत सिंह निवासी गांव कोरजीवाला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ए.एस.आई. करनैल सिंह पुलिस पार्टी समेत गुरु नानक फाऊंडेशन स्कूल के पास मौजूद थे, जहां उक्त व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आते को शक के आधार पर रोक कर चैक करने पर उसके पास से 20 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद हुआ, उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट अधीन मामला दर्ज किया गयाहै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News