पटियाला हैरिटेज फैस्टीवल पोलो मैच बहादुरगढ़ की टीम ने 7-5 के अंतर से जीता

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 09:47 AM (IST)

पटियाला(जोसन/ राजेश): पटियाला हैरिटेज फैस्टीवल-2020 के उत्सवों की लड़ी के तौर पर किला मुबारक और बहादुरगढ़ की टीमों में हुआ पटियाला हैरिटेज फैस्टिवल पोलो मैच बहादुरगढ़ की टीम ने 7-5 अंकों के साथ जीत लिया।

संगरूर रोड पर स्थित पटियाला पोलो एंड राइडिंग क्लब में आज करवाए गए इस मैच के मुख्य मेहमान के तौर पर सांसद परनीत कौर ने भाग लिया। इस मौके उनके साथ विधायक गुरकीरत सिंह कोटली, नगर निगम मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, स. हिम्मत सिंह काहलों, श्रीमती ईश्वरप्रीत कौर, डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित, फैस्टिवल के नोडल अफसर पूनमदीप कौर, कर्नल रूपी बराड़ समेत गण्यमान्यों ने मैच का आनंद लिया।श्रीमती परनीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से करवाए गए इस पटियाला हैरिटेज फैस्टिवल ने देश-विदेश की पुरातन शिल्प कला, खेल, सभ्याचार से अवगत करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News