Punjab:  5 दिन पहले लापता व्यक्ति का शव भाखड़ा नहर से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 05:34 PM (IST)

समाना  (शशिपाल, अशोक) : 5 दिन पहले लापता हुए व्यक्ति का शव भाखड़ा नहर के खनोरी हैड से बरामद होने उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल समाना लाया गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे मामले के जांच अधिकारी सिटी पुलिस के ए.एस.आई. जजपाल सिंह ने बताया कि मृतक नरेश कुमार (42) (पुत्र मेला सिंह निवासी अफसर कॉलोनी, समाना) के भाई सलिंद्र सिंह द्वारा सिटी पुलिस को दर्ज करवाए बयान के अनुसार मानसिक तौर पर परेशान उसका भाई अविवाहित था।

29 जून को बिना बताए वह अचानक घर से चला गया था। उसकी खोजबीन दौरान गोताखोरों से सूचना मिलने पर परिवार के लोग भाखड़ा नहर के खनोरी हैड पहुंचे और शिनाख्त उपरांत मृतक के शव को भाखड़ा नहर से निकलवा कर गत सायं सिविल अस्पताल लाया गया।

अधिकारी के अनुसार दर्ज करवाए बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 तहत पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया जबकि बिसरा जांच हेतु लैव भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News