निगम टीम ने खुले में शौच करने वाले लोगों के काटे चालान

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 10:24 AM (IST)

पटियाला(जोसन, बलजिन्द्र):पटियाला शहर को खुले में शौच मुक्त करने के मकसद के साथ वार्ड नंबर 20, 21, 51 और 52 रेलवे लाइन के साथ सुबह की निगरानी दौरान खुले में शौच करने वाले लोगों के चालान काटे गए और साथ ही इससे होने वाली बीमारियों से अवगत करवाया गया। निगम की 2 टीमों का नेतृत्व चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर भगवंत सिंह ने किया।

 

उनके साथ प्रोग्राम को-आर्डीनेटर अमनदीप सेखों, सैनेटरी इंस्पैक्टर जगतार सिंह, संजीव कुमार और हरविन्द्र सिंह थे। दूसरी टीम में सैनेटरी इंस्पैक्टर राजेश मट्टू, इंद्रजीत सिंह और प्रोग्राम को-आर्डीनेटर मनप्रीत बाजवा थे। उधर खुले में पेशाब करने, खुले में कूड़ा फैंकने, कूड़े को आग लगाने और खुली सिगरेटें बेचने के चालान भी काटे गए। इसके अलावा शहर में पॉलीथीन पर पाबंदी लगा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News