लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के एप पर गलत पार्किंग की फोटो की अपलोड

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 11:59 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए चलाई गई एप पर आज लोगों की तरफ से लीला भवन में गलत पार्किंग की तस्वीरें अपलोड कर दी गईं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और ट्रैफिक इंचार्ज करनैल सिंह ने मौके पर जा कर पहले नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान किए और इसके बाद टो करके उन्होंने वाहनों को वहां से हटाया। 

इस मौके इंस्पैक्टर करनैल सिंह ने बताया कि शहर में गलत पार्किंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुछ क्षेत्र को टो जोन पहले ही घोषित किया हुआ है। यदि यहां कहीं भी जिसने भी वाहन खड़े किए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक नियमों को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। इंस्पैक्टर करनैल सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से जो एप लांच की गई है, उस पर आई सूचना के आधार पर चालान करके वाहन के मालिक के घर भेजे जा रहे हैं। इस एप्प का काफी अच्छा रिस्पांस आया है और लोगों की तरफ से ट्रैफिक पुलिस को काफी ज़्यादा जानकारी मुहैया करवाई जा रही है।

swetha

Related News

पंजाब के बड़े बिजनेसमैन ने उठाया खौफनाक कदम, मामले की जांच में जुटी पुलिस

लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बरामद हुआ लूट का सामान

पंजाब के इस जिले के लोगों के लिए अहम खबर, नए दिशा-निर्देश जारी

पंजाब में आज से 5 दिनों की छुट्टी पर मुलाजिम, लोगों के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत

Breaking News: पंजाब में बड़ा हादसा, मौके पर 4 लोगों की मौ'त

दिल दहला देने वाले हादसा, B''Day के अगले दिन पुलिस कर्मी को खींच ले गई मौ/त