ट्रक व कार में टक्कर, कार चालक युवक की हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 11:58 AM (IST)

समाना (शशिपाल, अशोक): पातड़ा-खनोरी सड़क पर शुतराणा नजदीक ट्रक व कार में हुई टक्कर में कार चालक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।

शुतराणा पुलिस के ए.एस.आई. राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक दीपक कुमार (28) के पिता सुरेंद्र कुमार निवासी लहरागागा द्वारा पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार 27 नवम्बर की रात्रि उसका पुत्र अपने मित्र लवप्रीत के साथ कार द्वारा खनौरी की ओर जा रहे थे कि शुतराणा पैट्रोल पम्प नजदीक आगे जा रहे ट्रक चालक ने एकदम गलत कट मार दिए जाने कारण कार डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटना में दीपक की मौत हो गई जबकि लवप्रीत घायल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि पातड़ां सदर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी जबकि पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash