35 वाहनों की जांच करके 11 प्रैशर हार्न उतारे, 8 चालान किए

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 11:39 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत पंजाब निवासियों को साफ-सुथरा और शोर रहित वातावरण प्रदान करने के लिए बसों, ट्रकों पर लगे हुए प्रैशर हार्न और मोटरसाइकिलों पर लगे साइलैंसर चैक करने और उतारने की एक विशेष मुहिम ट्रैफिक पुलिस और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से चलाई गई। इस विशेष नाकेबंदी दौरान खंडा चौक में नाके पर 35 वाहनों की जांच करके 11 प्रैशर हार्न उतरवाए गए और 8 वाहनों के चालान किए गए। यह जानकारी पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के वातावरण इंजीनियर एस.एस. मठाड़ू ने दी।

इंजी. मठाड़ू ने बताया कि पंजाब में प्रैशर हार्न और पटाखे मारने वाले साइलैंसर बनाने, बेचने, स्टोर करने, लगाने और चलाने पर वायु प्रदूषण कंट्रोल एक्ट-1981 की धारा 31-ए के अंतर्गत पाबंदी लगी हुई है।इस संबंधी पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से मुहिम चला कर यह पाबंदी लागू करने के लिए तनदेही के साथ काम किया जा रहा है परंतु इसको और कारगर बनाने और सख्ती के साथ लागू करने के लिए मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत ऐसे नाके भविष्य में भी लगाए जाएंगे। इंजी. मठाड़ू ने कहा कि बसों, ट्रकों और अन्य वाहनों पर लगे प्रैशर हार्नों के साथ पैदा होता शोर न सिर्फ लोगों की परेशानी का कारण बनता है बल्कि इसके साथ मनुष्य ब्लड प्रैशर जैसी अनेक शारीरिक और मानसिक बीमारियों से भी पीड़ित होता है। जबकि बहुत बार एकदम बजाया गया प्रैशर हार्न गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बनता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News