किसान आंदोलन दौरान खनौरी बॉर्डर पर शुभकरण की मौ+त के मामले में जांच शुरू

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 10:20 AM (IST)

पंजाब डेस्कः खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस की गोली से शहीद हुए किसान शुभकरण सिंह के मामले में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा गठित जांच आयोग ने खनौरी बॉर्डर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस आयोग में उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश है  उनके साथ ए. डी.जी.पी. ढिल्लों और डी.जी. पी प्रमोद जैन के साथ भारी पुलिस बल, वकील और किसान नेता भी मौजूद रहे। 

खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से शहीद हुए किसान शुभकरण सिंह के मामले में हमेशा की तरह जांच आयोग ने हर पहलू की गहनता से जांच की। किसानों का पक्ष भी सुना गया। इस मौके पर किसानों की रिट याचिका के अलावा विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की ओर से भी हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई, जिन्हें जांच आयोग ने भी नियमित रूप से तलब किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News