कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:52 AM (IST)

समाना(शशिपाल/ अशोक): गांव चुपकी नजदीक एक कार की टक्कर  से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि चालक कार छोड़ फरार हो गया।

जांच अधिकारी सदर पुलिस के ए.एस.आई. सरबजीत सिंह ने बताया कि अवतार मोहम्मद ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी भाभी प्रवीण के साथ अपने गांव से समाना आ रहा था कि एक तेज गति कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उसकी भाभी गंभीर घायल हो गई। उसकी गंभीर हालत देख डाक्टरों ने उसे पटियाला रैफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। सदर पुलिस समाना ने  अज्ञात कार चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है और प्रवीण का पोस्टमार्टम करवाने उपरांत शव परिवार के हवाले कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News