संदिग्ध हालत में महिला लापता, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 05:38 PM (IST)

राजपुरा (मस्ताना): घर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में लापता हो गई, जिस कारण थाना सदर की पुलिस ने उसके पति की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ धारा 346 अधीन मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार लापता हुई महिला के पति ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि बीते दिन वह घर से किसी काम के लिए बाहर गया था और उसके माता-पिता घर में बैठे थे।

जब वह घर वापस आया तो उसकी पत्नी घर में नहीं थी, उसकी कई जगह पर तालाश की गई, उसकी कोई ख़बर नहीं मिली। उक्त व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने उसकी पत्नी को ग़ैर कानूनी तौर पर किसी जगह पर हिरासत में रखा हुआ है, जिस कारण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News