खतरनाक Gangster लंडा का एक और गुर्गा गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 08:42 AM (IST)

चंडीगढ़ः स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने गैंगस्टर लखबीर लंडा का एक और गुर्गा काली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान चढ़त सिंह ने काली के नाम का खुलासा किया था। बताया जा रहा है कि लंडा के कहने पर काली हथियार सप्लाई करता था।
बता दें कि कनाडा में बैठकर पंजाब और अन्य राज्यों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले लखबीर सिंह लंडा ए कैटेगरी का गैंगस्टर था। एक साल पहले पट्टी में अमन फौजी और उसके दोस्त की हत्या करवाई थी, जिसके बाद लंडा ने पंजाब भर के व्यापारियों को धमकाकर उनसे रंगदारी वसूलने का काम शुरू कर दिए था। एन.आइ.ए. ने लंडा के घर कस्बा हरिके पत्तन में छापेमारी की थी। इस दौरान उसके माता पिता ही थे। सूचना था कि लंडा के घर के आस-पास कुछ गैंगस्टरों के रुके हुए हैं, परंतु रेड से पहले यह लोग फरार हो गए।