रूपनगर में एक और कोरोना Positive केस आया सामने

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 02:50 PM (IST)

रूपनगर (विजय शर्मा):  ज़िला रूपनगर में से एक और कोरोना वायरस का पॉजीटिव केस सामने आया है, जिसके बाद अब जिले  में कुल मरीजों की संख्या 61 हो गई है। 

डिप्टी कमिशनर सोनाली गिरी ने बताया कि जिले में अब 2 कोरोना एक्टिव पॉजीटिव मरीज जबकि यहां से कुल 2663 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमे से 2123 की रिपोर्ट नैगेटिव, 470 की रिपोर्ट पैंडिंग, 02 केस एक्टिव कोरोना पॉजीटिव और 59 रिकवर हो चुके हैं जबकि गांव चतामली निवासी एक व्यक्ति की मौत पहले ही हो चुकी है। 

उन्होंने बताया कि पॉजीटिव पाया गया 27 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली से लौटा था, जो कि नंगल शहर से संबंधित है। इससे पहले एक ड्राइवर पॉजीटिव पाया गया है। दोनों का इलाज ज्ञान सागर मैडिकल सैंटर बनूड़ में किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News