अमृतसर Airport पर 10 फ्लाइट्स लेट, यात्रियों की बढ़ी टेंशन

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 08:21 PM (IST)

अमृतसर  (इन्द्रजीत): अमृतसर के अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास जी एयरपोर्ट से आज यहां से रवाना होने वाली 10 के करीब उड़ानें लेट रहीं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक यह उड़ानें अलग-अलग विमानन कंपनियों की थी। इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है कि दिल्ली में तकनीकी खराबी के कारण यह उड़ानें लेट हुई है।

विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि नवंबर के महीने में 15 तारीख के निकट सर्दी के मौसम की शुरुआत हो जाने के कारण धुंध पड़ने लगती है। इसके लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर समय से पूर्व तैयारियां की जा रही है, ताकि धुंध में उड़ानों की सुविधाजनक लैंडिंग हो सके। इसी पूर्व तैयारी के कारण आज डेढ़ घंटा के करीब उड़ानें लेट रही जिसके कारण यात्री परेशान रहे। इसके उपरांत उड़ानों को रवाना किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News