दाई का शर्मनाक कारनामा, गैर कानूनी गर्भपात बदले मांगे 10 हजार

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 01:39 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत/अग्निहोत्री) : सेहत विभाग द्वारा छहर्टा नारायणगढ़ चौक के नजदीक एक घर से गैरकानूनी ढंग से गर्भपात कर रही एक महिला को काबू किया है। विभाग ने घर में गर्भपात करने का सामान जहां जब्त कर आरोपी दाई को पुलिस के हवाले कर दिया है। सेहत अफसरों ने मौके पर ही पुलिस से उस पर एम.टी.पी. और ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का पर्चा दर्ज करवा दिया। 

PunjabKesari

सिविल सर्जन डाक्टर हरदीप सिंह घई ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी महिला गैरकानूनी ढंग से गर्भपात कर रही है और इसके बदले लोगों से मोटी रकम लेती है। इस पर आज चंडीगढ़ से आई स्पैशल टीम ने छापमारी की। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास विभाग द्वारा एक महिला को मरीज बनाकर भेजा गया था। दाई ने गर्भपात करने को 10 हजार रुपए मांगे, पैसे तय होने के बाद आरोपी दाई ने गर्भपात की प्रक्रिया शुरू की, तभी सेहत अफसरों की टीम ने रेड कर मौके पर उसे काबू कर लिया। जिला परिवार भलाई डाक्टर आर.एस. सेठी ने बताया कि मौके से गर्भपात के औजार और कई दवाएं बिना लाइसैंस की बरामद की गईं। उन्होंने कहा कि जो भी एम.टी.पी. एक्ट का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News