पंजाब के इस स्कूल में आया सिर्फ एक विद्यार्थी, हो गई अटेंडेंस full, पढ़ें अजब-गजब मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 12:16 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब का शिक्षा विभाग अक्सर अपने अजीबोगरीब कामों को लेकर सुर्खियां बटोरता रहता है, ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। पंजाब सरकार द्वारा 7 जनवरी से पूरे समय के लिए 5वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में विभाग द्वारा स्कूलों में अधिक से अधिक हाजिरी के लिए अध्यापकों पर भी दबाव बनाया जा रहा था। आज शिक्षा विभाग द्वारा जारी लिस्ट जिसमें विभिन्न स्कूलों की अटेंडेंस रिपोर्ट दी गई है, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।

इस लिस्ट में अधिकतर स्कूलों में बच्चों की शत-प्रतिशत अटेंडेंस दिखाई गई है लेकिन यह बात हास्यप्रद है कि ऐसे अधिकतर स्कूलों में बच्चों की गिनती 10 से भी कम है। सरकारी प्राइमरी स्कूल लंमा में 5वीं कक्षा में एक ही विद्यार्थी पढ़ता है और उस विद्यार्थी के स्कूल पहुंचने पर विभाग द्वारा इसे शत प्रतिशत अटेंडेंस कहा जा रहा है। वहीं सरकारी प्राइमरी स्कूल फतेहपुर में 2, सरकारी प्राइमरी स्कूल शेरपुर बेट में 3, सरकारी प्राइमरी स्कूल रौल और सरकारी प्राइमरी स्कूल भैनी शालू में 5-5 विद्यार्थी 5वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और उनके स्कूल पहुंचने पर विभाग द्वारा इसे शत-प्रतिशत अटेंडेंस का नाम दिया जा रहा है। पिछले दिनों के मुकाबले कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती बढ़ी है लेकिन निसंदेह विभाग द्वारा इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News