पंजाब में पाकिस्तानी नोट मिलने से मचा हड़कंप, लिखा मिला कुछ ऐसा कि उड़े हर किसी के होश
punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 02:51 PM (IST)

अमृतसर: यहां के छेहरटा स्थित एक मंदिर की दान पेटी में से पाकिस्तानी नोट मिलने से हड़कंप मच गया है। इस नोट के जरिए मंदिर के सेवदार 1008 महामंडलेश्वर अश्नील जी को जान से मारने दी धमकी के साथ-साथ 5 लाख की रंगदारी की मांग की गई है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए है।
उक्त नोट पर पंजाबी भाषा में लिखा हैं कि बाबा अश्नील तूने बहुत माया जोड़ रखी है.. जिसकी हमें काफी जरूरत है। तुम्हारे घर से लेकर मंदिर तक के रास्ते में कोई तुझे बचाने वाला नहीं है। तुम्हें जल्दी पता लग जाएगा। तुम पांच लाख रुपये तैयार रखो। इस तरह की धमकी के बाद इलाके में काफी दहशत है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सेवादार को इस तरह की धमकियां मिल चुकी है। हालांकि, पुलिस आज तक धमकी देने वालों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है ।