लुधियाना जेल में युवक की मौत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 02:58 PM (IST)

दोराहा (विनायक): दोराहा पुलिस द्वारा 50 ग्राम हेरोइन व हथियार सहित गिरफ्तार किए गए यशदीप उर्फ ​​यश की लुधियाना जेल में मौत हो जाने की खबर मिली है। खबर लिखे जाने तक मौत के सही कारण के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई। वहीं इस घटना से हड़कंप मच गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे "वॉर ऑन ड्रग्स" अभियान के तहत दोराहा पुलिस ने 20 अप्रैल को यशदीप उर्फ ​​यश पुत्र राज कुमार निवासी मकान नंबर 307, गोबिंदपुरा मोहल्ला, नजदीक कलकत्ता मार्केट, दोराहा, जिला लुधियाना को गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन, एक 0.32 बोर का देसी पिस्तौल, मैगजीन, 3 जिंदा राउंड और एक कार नंबर सीएच-01एएल-8048 बरामद हुी थी।

दोराहा पुलिस के अनुसार कार चालक यशदीप की निचली जेब से हेरोइन बरामद की गई, जबकि कार के डैशबोर्ड से एक पिस्तौल और एक रौंद बरामद किया गया। आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि कि मृतक यश के खिलाफ पहले से ही धारा 115(2), 118(1), 109(1), 315(2), 324(2), 351(2), 3(5) बीएनएस 2023 व अतिरिक्त धारा 118(2) के तहत दोराहा थाने में मुकदमा नंबर 162/2024 के तहत मामला दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था। यश की मौत का कारण जानने के लिए आधिकारिक जांच चल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News