आज घोषित होगा 10वीं-12वीं का Result, ये रहा Direct Link
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 09:37 AM (IST)

पंजाब डेस्कः कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामिनेशन (सी.आई.ए.सी.ई) द्वारा आज कक्षा 10वीं (आई.सी.एस.ई.) और कक्षा 12वीं (आई.एस.सी.) के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।
बोर्ड के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी अपना परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट https://cisce.org/ पर देख सकेंगे। इस वर्ष कक्षा 10वीं (आई.सी.एस.ई) की परीक्षा के लिए 2.53 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि कक्षा 12वीं (आई.एस.सी.) के लिए लगभग 1 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
रिजल्ट को लेकर छात्रों में पिछले कई दिनों से उत्सुकता बनी हुई थी कि परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अब 30 अप्रैल को ही दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे।