BSF–पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: पंजाब से 12 करोड़ की हैरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 11:51 AM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): जिला पुलिस गुरदासपुर तथा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा संयुक्त आप्रेशन में दो आरोपियों को काबू कर उनसे लगभग 12 करोड़ रूपए कीमत की अढाई किलो से अधिक हैरोईन बरामद की गई।
इस संबंधी एस.एस.पी.गुरदासपुर आदित्य ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पार्टी के साथ सीमा सुरक्षा बल के इन्सपैक्टर अनिल कुमार चौरसिया व अन्य कर्मचारियों के साथ संयुक्त नाकाबंदी में टी-मोड़ रूढियाना मोड़ कलानौर से आरोपी मंगल सिंह उर्फ मंगू पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गोपाल नंबर अजनाला तथा गुरभेज सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी हरूवाल को शक के आधार पर मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया।
इनके पास नशीला पदार्थ होने का शक होने के कारण डीएसपी सिटी मोहन सिंह को मौके पर बुलाया गया। उनकी उपस्थिति में आरोपियों की तालाशी लेने पर आरोपियों से बरामद प्लास्टिक लिफाफे की जांच करने पर उसमें से 2 किलो 544 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

