गुरदासपुर में एक और इमिग्रेशन सैंटर पर Firing, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 01:03 PM (IST)
गुरदासपुर (हरजिंदर गोराया/विनोद): गुरदासपुर में एक और फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर के एक इमिग्रेशन पर गोलिया चलाई गई हैं। ये घटना गुरदासपुर के नगर सुधार ट्रस्ट की स्कीम नंबर-7 में नए बने बस स्टैंड के पास से सामने आई है। एक इमीग्रेशन सैंटर पर अज्ञात आरोपियों द्वारा 5-6 फायर किए हैं।

इस संबंधी जानकारी देते हुए जैनथ गाईडैंस प्राईवेट लिमिटर इमीग्रेशन कम्पनी के मालिक संजय शर्मा निवासी गांव बाबोवाज ने बताया कि आज सुबह जब उसके कर्मचारी कार्यालय पंहुचे तो शटर पर गोलियों के निशान दिखाई दिए। सूचना मिलते ही वह मौके पर पंहुचे तो देखा कि शटर पर 5-6 गोलियों के निशान थे। जिस पर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। संजय शर्मा ने बताया कि वैसे तो उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नही है, पंरतु लगभग 7 माह पहले उसे पुर्तगाल के नंबर से काल आई थी तथा उससे 20 लाख रुपए की फिरौती देने की बात की गई। मैने वह नंबर ब्लाक कर दिया। परंतु संजय शर्मा ने स्वीकार किया कि इस संबंधी उसने पुलिस को सूचित नही किया था।

इस संबंधी सूचना मिलते ही सी.आई.ए.स्टाफ गुरदासपुर के इंचार्ज मौके पर पंहुचे तथा उन्होने घटना की जांच शुरू कर दी। जब इमीग्रेशन कार्यालय का शटर खोला गया तो गोलियों से शटर पार कर कार्यालय में दरवाजों के शीशे गोलिया लगने से टूटे पाए गए। जिससे स्पष्ट होता है कि आरोपियों ने गोली बहुत नजदीक से चलाई थी। इस संबंधी मौके पर पंहुच पुलिस अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि यह गोलियां कितने बजी चली तथा किसने चलाई इस संबंधी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से जांच शुरू की गई है। वही गोलियां चलाने वालों संबंधी विभिन्न ढंग अपना कर जांच की जा रही है। उन्होने कहा कि इमीग्रेशन सैंटर मालिक संजय शर्मा ने फिरोती संबंधी उसे आई काल के बारे में पुलिस को क्भी नही बताया था। उन्होने कहा कि मामला उच्च अधिकारियों के घ्यान में भी लाया गया है तथा इस संबंधी उच्च अधिकारियों ने भी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। वणर्नीय है कि 2 दिन पहले जेल रोड़ पर भी एक इमीग्रेशन सैंटर पर अज्ञात आरोपियों ने फायरिंग की थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

