Punjab : किराना दुकान पर सरेआम फायरिंग, दहशत में इलाका

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 04:21 PM (IST)

बटाला (गुरप्रीत) : बटाला में डेरा रोड पर स्थित एक किराने की दुकान पर गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद, बटाला से MLA और आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अमन शेर सिंह कलसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार और इलाके के लोगों से बात की और हालात की जानकारी ली।

MLA अमन शेर सिंह कलसी ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि किराने की दुकान पर गोलीबारी हुई है, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। कलसी ने कहा कि इससे पहले हुई ऐसी ही घटनाओं के मामलों को पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है और यह मामला भी बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा।

firing

इस बीच, मौके पर पहुंचे SPD संदीप वढेरा ने कहा कि पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं। उनका दावा है कि गोली चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच तेज कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News