पुलिस ने आतंकवाद और गैंगवार पर कसा शिकंजा, भारी मात्रा में हथियार बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 05:00 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): एस.एस.पी. गुरदासपुर आदित्य ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जिला पुलिस गुरदासपुर ने आंतकवाद के विरूद्व अपने चलाए अभियान अधीन पिस्तौल-59, ए.के.-47 राईफल-2, ग्रनेड-3, देसी पिस्तोल-3, मैगजिन 72, कारतूस-351 तथा बंदूक-1 बरामद कर 37 आरोपियों को गिरफ्तार कर आंतकवाद तथा गैंगवाद को समाप्त करने में काफी सफलता हासिल की।
एस.एस.पी. आदित्य ने बताया कि जिला पुलिस गुरदासपुर का लगभग सारा हिस्सा पाकिस्तान के साथ लगता है। इस कारण इस जिले में विशेष प्रबंधक पुलिस को करने पड़ते हैं, उन्होंने कहा कि जिला पुलिस गुरदासपुर वहीं पर पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर सैंकेंड डिफेंस लाईन के रूप में भी काम करती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में जिला पुलिस ने आर्म्स एक्ट अधीन 24 केस दर्ज कर गैंगस्टरों तथा आंतकवादियों की कमर तोड़ने की हर सम्भव कोशिश की।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में जिला पुलिस गुरदासपुर ने एन.डी.पी.एस. एक्ट अधीन 792 केस दर्ज कर 1110 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से हेरोइन 19 किलो से अधिक, नशा करने वाली गोलिया-9241, चूरा पोस्ट-26 किलो, अफीम-5 किलो, नशा करने वाले कैप्सुल-3275, चरस-109 ग्राम, गांजा-209 ग्राम तथा ड्रग मनी-11 लाख 83 हजार 710 रूपये बरामद की। इसी तरह आबकारी एक्ट अधीन 378 केस दर्ज कर 383 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अल्कोहल-3,82,500 मि.लीटर, अवैध शराब-78,12,750 मि.लीटर, देसी शराब-13,04,900 मि.लीटर, लाहन-19013 किलो, शराब तैयार करती चालू भठियां-8 बरामद की गई।
आदित्य ने बताया कि जिला पुलिस ने इस वर्ष अदालत द्वारा घोषित किए गए भगोड़-11 तथा विभिन्न केसों में वांछित 65 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जबकि साइबर क्राइम संबंधी साल में 1092 शिकायतें मिलने पर 363 शिकायतों को निपटारा कर 1,00,70,076 रूपये बरामद किए गए तथा लूटे गए 126 मोबाईल भी मोबाइल मालिकों को वापिस दिलाए गए। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक हेरोइन कलानौर पुलिस स्टेशन अधीन ईलाकों से बरामद की गई। जिसमें 4 किलो 624 ग्राम हेरोइन बरामद कर पांच आरोपियों को काबू किया गया।
इसी तरह जिला पुलिस गुरदासपुर में 11 बड़े नशा तस्करों की 3,42,92,962 रूपये की जयदाद भी जब्त की गई। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा लोगों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने के लिए 32 फलैग मार्च निकाले गए तथा 58 ग्राम क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाले गए। एस.एस.पी.आदित्य ने बताया कि नशा तस्करों तथा गैंगस्टरों के विरूद्व अभियान जारी रहेगा तथा लोगों के सहयोग से जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला पुलिस गुरदासपुर की पूरी पुलिस टीम देश व समाज विरोधी तत्वों के विरूद्व सख्त कारवाई कर रही है। इस मौके पर एस.पी.डी.के. चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

