गुरदासपुर में गिरा तापमान, IMD ने 26 तक जारी किया Orange Alert
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 12:48 PM (IST)
गुरदासपुर (हरमन): पंजाब में कड़ाके की सर्दी ने पूरी तरह अपनी पकड़ बना ली है। भारतीय मौसम विभाग आई.एम.डी. के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई इलाकों में 'कोल्ड वेव' (शीत लहर) और 'कोल्ड डे' जैसी स्थितियां बनी रहीं। मौसम भले ही शुष्क बना हुआ है, लेकिन कम तापमान और लगातार पड़ रहे घने से बहुत घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। आई.एम.डी. द्वारा पंजाब के अधिकांश हिस्सों के लिए 26 दिसम्बर तक बहुत घने कोहरे का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है, जबकि कुछ स्थानों पर 27 दिसम्बर को भी कोहरा बने रहने की संभावना जताई गई है।
ठंड और कोहरे ने बढ़ाईं मुश्किलें
जिला गुरदासपुर में पिछले कई दिनों से सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहा। कई स्थानों पर दृश्यता घटकर 50 से 100 मीटर तक रह गई, जिसके कारण सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। ठंड बढ़ने के कारण लोग सुबह घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सैल्सियस के करीब दर्ज किया गया, जो कोल्ड वेव की स्थिति की ओर इशारा करता है। विशेष रूप से गांवों और निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप अधिक है।
घने कोहरे के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन द्वारा वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है। ट्रैफिक इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि कोहरे के दौरान फॉग लाइट और लो-बीम हेडलाइट का उपयोग करें, हाई-बीम से बचें। वाहनों की रफ्तार धीमी रखें और आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। अचानक ब्रेक लगाने और ओवरटेक करने से बचें। वाहन की टेल लाइट, इंडिकेटर और रिफ्लैक्टर ठीक हालत में होना सुनिश्चित करें। यदि दृश्यता बहुत कम हो जाए, तो सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर वाहन रोककर कोहरा कम होने की प्रतीक्षा करें। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चमकदार/रिफ्लैक्टिव कपड़े जरूर पहनें।
स्वास्थ्य के लिए चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और बिना जरूरत सुबह-सुबह बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी है। आई.एम.डी. ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित रह सकता है।

