कैबिनेट मंत्री का दावा, पंजाब के इस जिले में 12 और खुलेंगे आम आदमी क्लीनिक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 02:47 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि) : खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने गांव सेखा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और गांव में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव सेखा और जिला बरनाला में 12 और आम आदमी क्लीनिक की सुविधा जल्द ही लोगों को मिलेगी। कैबिनेट मंत्री मीत हेयर और डिप्टी कमिश्नर बरनाला पूनमदीप कौर ने सबसे पहले सरकारी स्कूल के पास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया, जिसे आम आदमी क्लिनिक के लिए साइट के रूप में चुना गया था, लेकिन ग्रामीणों और जिला प्रशासन से विचार-विमर्श के बाद सेखा में क्लिनिक स्थापित करने के लिए केंद्र की ईमारत की जांच की गई।
उसके बाद गांव के तालाब का दौरा किया और मीत हेयर ने कहा कि तरल कचरा प्रबंधन के लिए थापर मॉडल पर आधारित परियोजना के लिए 29 लाख रुपए का नया प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है। सरकार की मंजूरी के बाद जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेखा का दौरा किया, जहां उन्होंने 27 करोड़ रुपए की लागत से 5 नए कमरों के निर्माण पर चर्चा की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन व ग्राम पंचायत को आश्वासन दिया कि जल्द ही कमरों के निर्माण के लिए अनुदान स्वीकृत कर दिया जाएगा। इस अवसर पर ए.डी.सी (विकास) परमवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here