Punjab : 6 से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 05:18 PM (IST)

नूरपुरबेदी : पंजाब के नूरपुरबेदी में कल बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते एस.डी.ओ. पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड सब-ऑप्रेशन डिवीजन सिंघपुर (नूरपुरबेदी) के कार्यालय से पावरकॉम अधिकारियों ने बताया कि 132 के.वी. सबस्टेशन श्री आनंदपुर साहिब से आने वाली 66 के.वी. विद्युत लाइन की अत्यावश्यक मुरम्मत किए जाने के कारण प्राप्त हुए परमिट के तहत 66 के.वी. सबस्टेशन नूरपुरबेदी, 66 के.वी. सबस्टेशन नलहोटी व 66 के.वी. बजरूड़ सब-स्टेशन के अंतर्गत आते सभी गांवों की 28 अप्रैल को सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी।