लुधियाना की फर्म ने रचा इतिहास, एक साथ 12 ट्रेनी बने चार्टर्ड अकाउंटेंट
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 08:11 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से रविवार को घोषित किए गए चार्टेड अकाउंटैंट एगजाम के रिजल्ट शहर की प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म अश्वनी एंड एसोसिएट्स के लिए बेहद खास बन गए। फर्म के 12 आर्टिकल असिस्टैंस ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है। इन सभी में सबसे खास उपलब्धि मधुर गोयल की रही, जिन्होंने ऑल इंडिया 19वां रैंक प्राप्त कर न केवल फर्म का नाम रोशन किया बल्कि लुधियाना जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया।
अश्वनी एंड एसोसिएट्स के संस्थापक अश्वनी कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि फर्म की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसमें वह वर्षों से अपने ट्रेनियों को न केवल पेशेवर रूप से तैयार करने बल्कि उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ सीए बनने की दिशा में मार्गदर्शन देने में निभा रही है। सी.ए अश्वनी कुमार ने बताया हमारे सालाना कार्यक्रम के बीच जब यह खबर आई, तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। हम सभी 12 होनहारों पर गर्व करते हैं और विशेष रूप से मधुर की उपलब्धि फर्म के उच्च मानदंडों और प्रशिक्षण की ताकत को दर्शाती है।
इन आर्टिकल असिस्टैंस ने भी फर्म को किया गोरवान्नित
नेहा गुप्ता
अर्नव बुधिराजा
ऋतिका पटियाल
अंकुर जैन
आयुष जिंदल
चेतन जैन
श्रुति कालरा
केशव गोयल
नितिश मित्तल
योगेश गर्ग
पाराग जैन