12वीं के छात्र ने You Tube से सीख कर किया ये कांड, देख पुलिस भी हैरान

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 12:45 PM (IST)

लुधियाना (राज): अपराध करने के लिए बच्चे भी इंटरनैट का सहारा लेकर नए-नए ढंग सीख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें 12वीं कक्षा के स्टूडैंट ने यू-ट्यूब से मोटरसाइकिल का लॉक खोलना सीख लिया, फिर शौकिया तौर पर चलाने के लिए स्पलैंडर मोटरसाइकिल चुरा लिया। आरोपी उस पर जाली नंबर प्लेट लगाकर शहर में घुमाने लग गया लेकिन सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया जिसकी मदद से पुलिस ने वारदात के एक हफ्ते के अंदर ही काबू कर लिया। आरोपी नाबालिग है। उस पर केस दर्ज कर थाना पी.ए.यू. के अंतर्गत आती चौकी किचलू नगर की पुलिस ने आरोपी नाबालिग को बाल सुधार घर भेज दिया है। चौकी इंचार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को पक्खोवाल रोड के रहने वाले हरचरण सिंह का स्पलैंडर बाइक किचलू नगर मार्कीट से चोरी हो गया था।

जांच दौरान पुलिस को एक सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज मिली थी। उस फुटेज में आरोपी नजर आ रहा था। इसके बाद जिस रास्ते से आरोपी जाता गया, उसी रास्ते की फुटेज को देखते हुए आखिर पुलिस को पता चला कि चोरी उक्त युवक आरओफई ने की है। इसके बाद आरोपी को नाकाबंदी कर दबोच लिया गया। शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि युवक के माता-पिता में विवाद चल रहा है, जोकि अलग-अलग रहते हैं। मां देहरादून में रहती है। नाबालिग अपने नाना के पास हैबोवाल कलां में रहता है और हंबड़ा रोड़ एक स्कूल में 12वीं का छात्र है। उसके पास बाइक खरीदने के पैसे नहीं थे और उसे बाइक चलाने का बहुत शौक था। इसी शौंक ने उसे चोर बना दिया। इंटरनैट से लॉक खोलने का तरीका सीख कर उसने बाइक चुरा लिया। पुलिस की आंखों में धूल झोकनें के लिए उस पर जाली नंबर प्लेट लगा ली ताकि पकड़ा ना जाए। मगर सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच ही गई। शनिवार आरोपी को अदालत पेश किया गया। जहां से उसे ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News