पुलिस प्रशासन में फेरबदल, प्रमुखों सहित 137 कर्मचारियों का तबादला
punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 12:26 PM (IST)

तरनतारन : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा हाल ही में राज्य के जिला पुलिस प्रमुखों के साथ की गई विशेष बैठक के बाद, जिला पुलिस प्रमुख अश्वनी कुमार ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों के प्रमुखों सहित 137 पुलिस कर्मचारियों का तुरंत तबादला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम विभिन्न थानों के प्रमुखों सहित पुलिस कर्मचारियों का तबादला करता हुए तुरन्त चार्ज लेने का आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इस बड़े फेरबदल के बाद आने वाले लोकसभा चुनाव को अहम बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से राज्य के सभी जिला पुलिस प्रमुखों के साथ विशेष बैठक करते हुए सख्त शब्दों में निर्देश जारी किए गए। जिसके बाद सीमावर्ती जिला तरनतारन के एसएसपी अश्वनी कपूर ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों के प्रमुखों सहित कुल 137 पुलिस कर्मियों के तबादले की सूची जारी की है।
जानकारी के मुताबिक अमृतसर जिले से ट्रांसफर होकर आए इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह को थाना सिटी तरनतारन का प्रमुख नियुक्त किया गया है, पुलिस लाइन में मौजूद इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह को थाना झबाल का प्रमुख, पुलिस लाइन में मौजूद इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह को थाना वैरोवाल प्रमुख, इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह को थाना झबाल से पुलिस लाइन तरनतारन, इंस्पेक्टर कंवलजीत रॉय को ट्रैफिक प्रभारी से थाना सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब, सब इंस्पेक्टर बलजीत कौर को पीसीआर प्रभारी तरनतारन से प्रभारी ट्रैफिक तरनतारन, सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी को प्रमुख थाना प्रमुख वैरोवाल से प्रभारी पीसीआर तरनतारन, सब इंस्पेक्टर अवतार सिंह को थाना सेंट्रल जेल गोइंदवाल से ईओ विंग तरनतारन, एएसआई मनप्रीत सिंह को पुलिस चौकी राजोके में प्रभारी तैनात किया गया है।
इसी तरह जिला पुलिस प्रमुख ने जिले के विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों, हेड कांस्टेबलों और सिपाहियों का तबादला कर दिया है, वहीं बात करें तो कुल 137 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। जिले भर में सख्ती लागू करते हुए और सख्ती बरतते हुए ये तबादले किए गए हैं। नशा तस्करों खिलाफ सख्ती से मुहिम शुरू करते हुए जिले भर में यह तबादले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जारी सूची के अनुसार सभी संबंधित कर्मचारी अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here