Punjab : लुधियाना में जीजा ने 17 साल की साली से किया Rape, बीवी पहुंची थाने
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 11:38 PM (IST)

लुधियाना (राकेश मौदगिल) : लुधियाना में नाबालिगा से रेप की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में जीजा द्वारा साली को अपनी हवस का शिकार बनाया गया है, जिसके बाद आरोपी की पत्नी ने थाने में शिकायत दी है। घटना उपकार नगर की बताई जा रही है, जहां जीजा ने साली को हवस का शिकार बनाया है। घटना की शिकायत मिलने के बाद थाना नं. 8 की पुलिस जांच में जुट गई है तथा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसके पति ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है तथा आरोपी को जरूर सजा मिलेगी। आरोपी का नाम सुरिंद्र बताया जा रहा है। आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसके पति ने उसकी बहन, जिसका नाम शिखा है, के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। लड़की की उम्र 17 साल बताई जा रही है।