Punjab : अपनी की क्लास की लड़की से हो गई थी दोस्ती, विवाद होने पर युवक ने ...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 08:59 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में एक 18 वर्षीय बच्चे द्वारा आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका कटरा खजाना गेट के रहने वाले 18 वर्षीय निखिल 12वीं क्लास का स्टूडैंट था। जानकारी अनुसार निखिल की अपने ही साथ पढ़ती एक लड़की से दोस्ती थी। कुछ दिनों से इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद परेशानी होकर युवक ने उक्त खौफनाक कदम उठाया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना डी डिवीजन की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं मृतक निखिल की मां का कहना है कि निखिल एक निजी स्कूल में पढ़ता था और इस दौरान उसकी किसी छात्रा से दोस्ती हो गई थी। उन्हें निखिल के फोन में से कुछ मैसेज व चैट मिली है, जिन्हें कि पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है तथा जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।