RPF यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाएगी 182 हैल्पलाइन
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 10:38 AM (IST)

लुधियाना (विपन): रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) थाना के प्रभारी विनोद कुमार ढोंढियाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आर.पी.एफ. त्यौहारों के सीजन में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष मुहिम चलाकर उन्हें जागरूक करेगी। इस अवसर पर उनके साथ सब-इंस्पैक्टर विश्राम मीणा, ए.एस.आई. देवराज, ए.एस.आई. प्रवीन कुमार, ए.एस.आई. अजय कुमार व अन्य उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि यात्रियों को ठगने वाले गिरोहों की कार्यशैली दर्शाने के लिए स्टेशन पर नुक्कड़-नाटक करवाए जाएंगे। इंस्पैक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अगर यात्रा के दौरान ट्रेन में या रेलवे स्टेशन या अन्य किसी स्थान पर यात्री किसी मुसीबत में पड़ता है या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है या कोई खिलौना, अटैची, मोबाइल फोन व अन्य कोई सामान लावारिस पड़ा दिखता है तो वह हैल्पलाइन 182 पर सूचना दे सकता है।